Khabar Cinema

वॉल्वो की नयी पेशकश एस60 क्रॉस कंट्री, अपने सेगमेंट की पहली लक्जरी सेडान, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खास बनायीं गयी


                                                   शान, आराम के लिए सेडान ही सबकी पहली पसंद होती है, लेकिन क्या आपने कभी पहाड़ों में सेडान चलायी है?  वीकेंड पर साहस का लुफ्त उठाने का आपका शौक कई बार इसलिए अधूरा रह जाता है क्योंकि आपकी सेडान धूल भरे ऊबड़खाबड़ रास्तों पर संभल नहीं पाती, कई बार किसी अद्भुत दृश्य तक ले जानेवाला वह आखरी एक मील भी आप तय नहीं कर पाते क्योंकि आपकी सेडान वहां पर चढ़ ही नहीं पाती. शहरों में कई बार घमासान बारिश हो रही होती है, रास्तों पर चारों और पानी ही पानी भर जाता है और आप सोचते रह जाते हैं, “काश मेरी सेडान का ग्राउंड क्लियरन्स और बड़ा होता.”
           आपके लिए वॉल्वो लेकर आये है एक सुखद आश्चर्य, स्वीडिश लक्जरी एस60 क्रॉस कंट्री.  जी हां, सेडान - क्रॉस कंट्री या क्रॉस कंट्री - सेडान, आप जो चाहो वो कह सकते हो.  ये स्पोर्टी आकर की एस60 क्रॉस कंट्री की स्वूपिंग रूफ़लाइन क्रॉस कंट्री डिझाइन को और अधिक शानदार बनाती है.  
                वॉल्वो ऑटो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टॉम वॉन बोन्सडॉर्फ़ ने बताया कि, भारत के लिए क्रॉस कंट्री सेडान सबसे वाजिब और उपयुक्त है, आखिरकार यहाँ के उपभोक्ताओं का इंतजार ख़त्म हुआ है.  हमारे उपभोक्ताओं को हमेशा से ही ऐसी कार चाहिए थी, जो ऊबड़खाबड़ रास्तों पर आसानी से आगे निकल जाये, साथ ही उसमें सेडान की शान और आराम का सुख भी मिले. हमारी नयी एस60 क्रॉस कंट्री सेडान की स्पोर्टी मजबूती में यह दोनों गुण पाये जाते हैं. हमारे उपभोक्ताओं को ऑल वेदर, ऑल रोड अनुभव प्रदान करने के हेतु हमने इस सेडान में क्षमता, मजबूती से जुडी सभी विशेषताओं को समाविष्ट किया है.   
 
डिज़ाइन
आधुनिकतम साहसिक क्षमता 
एकात्मिक और एकाग्र ड्राइविंग अनुभव प्रदान करते हुए सेडान संकल्पना के साथ स्पोर्टी, अपरंपरागत और साहसिक क्षमता से परिपूर्ण मजबूत डिझाइन यह इस नयी कार की विशेषतायें हैं.  क्रॉस कंट्री हनीकॉम्ब ग्रिल और पूरे रेडिअट्स पर आयनमार्क एमब्लेझोंड होने से इसकी डिझाइन की क्रॉस कंट्री खासियत और भी उभर कर आती है.   राइड ऊंचाई को बढ़ाये जाने के कारण इस कार को आत्मविश्वासपूर्ण स्वरुप मिलता है, इसके व्हील-आर्च एम्बेलिशमेंट्स क्रॉस कंट्री लुक को अनुकूल हैं, ड्यूल एग्जॉस्ट टेल पाइप्स (इंटीग्रेटेड), स्टाइलिश 18” नेसोअलॉय और एक्टिव बेन्डिंग लाइट्स स्टैंडर्ड हैं.  साइड्स पर पियानो ब्लैक सजावट और पीछे देखने के लिए लगाये गए आयनों की केसिंग भी क्रॉस कंट्री लुक को चारचाँद लगाती है.  इसमे पांच रंग उपलब्ध हैं - रिच जावा, ऑस्मियम ग्रे, ऑयन्स ब्लैक, क्रिस्टल व्हाइट और ब्राइट सिल्वर.
 
सुधारित इंटीरियर 
स्कैंडिनेवियन डिजाइन को और अधिक सुन्दर, साधारण आकार एवं सतहों के साथ अधिक सुधारित रूप में पेश किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार की अनावश्यक अव्यवस्था की कोई गुंजाईश भी नहीं है.    बारीकियों पर विशेष ध्यान, लकड़ी और चमड़े जैसी असली सामग्री का उपयोग और इस्तेमाल करने में आसान नियंत्रक ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते हैं.  आतंरिक सजावट में पियानो ब्लैक सजावट का विकल्प, सेंटर स्टैक में चमड़े के गियर नॉब्स और फ्रेमलेस इनर रियर व्ह्यु मिरर शामिल हैं.  एस60 क्रॉस कंट्री के स्पोर्ट सीट्स एक या दो टोन के चमड़े के बनाये गए हैं, जिनकी सिलाई विषम रंगों से की गयी है जोकि इसे ड्राइवर्स कार का असली लुक प्रदान करती है.
 
चेसिस और पॉवर ट्रेन्स 
एस60 क्रॉस कंट्री में शक्तिशाली वॉल्वो एडब्ल्यूडी ऑल-व्हील ड्राइव्ह डिझेल 190 एचपी का पॉवरट्रेन इंजिन है, इसका टॉर्क 420 एनएम है, जिससे इस कार को क्षमता और परफॉर्मेंस दोनों मिलते हैं.  आगे और पीछे के सस्पेंशन में हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स और स्टेबिलाइजर बार्स हैं.  एडब्ल्यूडी में डीएसटीसी (डायनामिक स्टेबिलिटी एंड ट्रैक्शन कंट्रोल एंड एडवांस्ड स्टेबिलिटी कंट्रोल (रोल-स्टेबिलिटी कंट्रोल) है.  चेसिस को 6.5 सेमी से ऊँचा किया गया है, जिससे एस60 को एसयूवी की तरह 201 एमएम का ग्राउंड क्लियरन्स मिला है. 
 
सुरक्षा की दृष्टी से इसमें कई प्रावधान किये गए हैं, अनोखे, आधुनिक सिटी सेफ्टी में लेजर असिस्टेड ऑटोमॅटिक ब्रेकिंग प्रणाली है, जिससे 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से ब्रेक लगाये जा सकते हैं, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्टेंस (ईबीए), हिल डिसेंट कंट्रोल है जिससे पहाड़ी इलाकों में, ऊबड़खाबड़ रास्तों पर या गहरे पानी में चलते हुए भी कार की रफ़्तार को स्थिर रखा जा सकता है.  हिल स्टार्ट असिस्ट यह एस60 क्रॉस कंट्री की और एक विशेषता है.  भारत में उपलब्ध अन्य वॉल्वो गाड़ियों की तरह इस डिझेल पॉवरट्रेन में भी डीपीएफ अर्थात डिझेल पर्टिक्युलेट फिल्टर है जोकि पीएम2.5 और पीएम10 जैसे हानिकारक कणों को 99 प्रतिशत तक दूर करता है. 
 
सूफी गायक शादाब फरीदी को फिल्म बाजीराव मस्तानी और नीरजा के गीतों से बटोर रहे सुर्ख़ियाँ
http://bit.ly/1nKqkxE
 
वातावरण 
कार के अंदर मुहैय्या कराये गए क्लीनज़ोन से हवा की गुणवत्ता के प्रति वॉल्वो की प्रतिबद्धता प्रतीत होती है, क्लीनज़ोन कार के केबिन में पीएम2.5 और पीएम10, बदबू या पराग नहीं आ पाते.  साथ ही इलेक्ट्रॉनिक क्लाइमेट कंट्रोल, आयआर रिफ्लेक्टिव विंड स्क्रीन और इलेक्ट्रिकली हीटेड रियर विंडो यह सुविधाएं कार के अंदर के वातावरण को स्वच्छ रखते हैं.  
 
अन्य विशेषतायें 
लॉकिंग और सुरक्षा प्रणाली     
इंटीरियर मूवमेंट सेंसर के साथ बेसिक अलार्म 
किलेस ड्राइव सुविधा के साथ पर्सनल कार कम्यूनिकेटर 
होम सेफ लाइटिंग
पॉवर चाइल्ड लॉक, रियर डोअर्स
प्रायवेट लॉकिंग, ट्रंक 
ग्लोबल ओपन/क्लोज डोअर्स + सनरूफ 
ऑटो अप/डाउन पॉवर विंडोज, सभी दरवाजों के लिए 
आगे की खिड़कियां जलरोधक हैं
 
सहायता प्रणाली और विशेषतायें 
क्रूज कंट्रोल 
पार्ट असिस्ट कैमरा 
आगे और पीछे पार्क असिस्ट 
हिल डिसेंट कंट्रोल 
हिल स्टार्ट असिस्ट 
स्टीयरिंग व्हील की ऊंचाई और लम्बाई कम-ज्यादा की जा सकती है 
स्पीड सेंसिटिव पॉवर स्टीयरिंग 
रेन सेंसर 
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 
टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर
 
सुरक्षा 
सिटी सेफ्टी (प्रति घंटे 50 किमी तक)
टू स्टेप एयरबैग, ड्राइवर/पैसेंजर के पास 
पैसेंजर एयरबैग 
एसआयपीएस एयरबैग्स और हवावाले पर्दे
व्हिपलैश सुरक्षा, आगे की सीटें 
सीट बेल्ट रिमाइंडर, आगे की सीटों के लिए 
पायरोटेक्निकल प्रेटेंशनर्स, आगे और पीछे की सभी सीटों के लिए 
कट-ऑफ पैसेंजर एयरबैग 
इसोफिक्स - आउटर पोजीशन पीछे की सीट के लिए 
एमर्जेन्सी ब्रेक असिस्ट (ईबीए)
एमर्जेन्सी ब्रेक लाइट, फ्लैशिंग
ऊंचाई पर लगाये हुए रियर ब्रेक लाइट्स 
इंटेलिजेंट ड्राइवर इन्फॉर्मेशन सिस्टम  
 
कंपनी के कुल छह लक्जरी कार मॉडेल्स हैं 
वॉल्वो एस60 - स्पोर्टी सेडन 
वॉल्वो एस80 - शानदार सलून
वॉल्वो वी40 - लक्जरी हैचबैक
वॉल्वो वी40 क्रॉस कन्ट्री - साहसी रास्तों के लिए 
वॉल्वो एक्ससी60 - आधुनिक तकनीक, लक्जरी एसयुवी, भारत के रास्तों के लिए अच्छी 
वॉल्वो एक्ससी90 - 7 सीटें, लक्जरी एसयुवी, मजबूत, सुरक्षित, भारतीय परिवारों के लिए आदर्श
 
*गाज़ी मोईन *